BiharPatna

ग्रामीण इलाके की दुकान से चल रहा था जाली नोटों का धंधा, छापेमारी के दौरान लाखों के नकली नोट बरामद, महिला सहित चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी में नकली नोट सहित जाली सरकारी दस्तावेजों के सौदागरों के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजधानी के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा गांव में छापेमारी करते हुए एक दुकान से लाखों रुपए के नकली नोट, प्रिंटर, नकली बॉन्ड पेपड,आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, कोबिड हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, ई श्रम कार्ड, श्रम एवम रोजगार मंत्रालय कार्ड , हेल्थ क्लीनिक कार्ड और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जुड़े दस्तावेज के अलावे कई सरकारी नकली दस्तावेज बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि सालिमपुर थाना के सकनपुरा गाँव में माँ कम्युनिकेशन दुकान है जिसकी कार्यशैली संदिग्ध है तथा नकली दस्तावेज भी बनाते एवं बेचते हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-02 के नेतृत्य ते एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

 

गठित टीम के द्वारा रुकनपुरा जाकर आसूचना संकलन व सत्यापन किया जाने लगा। इस कम में पता चला कि मॉ कम्युनिकेशन जेनरल स्टोर /सीएसपी० दुकान पर तरह-तरह के नकली दस्तावेज तैयार किया जाता है। सत्यापन के पश्चात अविलम्ब गठित टीम द्वारा उक्त दुकान की घेराबंदी की गई तथा विधिवत दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दुकान पर एक प्लास्टिक के टोकरी में रखा हुआ पीच-पांच सौ के नोटों की का बंडल कुछ खुले अर्धछपे हुए नोट बरामद हुआ। तब दुकान पर उपस्थित संतोष कुमार पिता कमलेश सिंह, सा रूकनपुरा, थाना सालिमपुर, जिला- पटना को हिरास में लिया गया तथा दुकान की तलाशी जारी रखी गई।

 

तलाशी के कम में दुकान में ही बैग में रखे हुए कई अन्य सरकारी जाली दस्तावेज मिला। गिरफतार संतोष कुमार से पुछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रभात कुमार जाली नोट तथा जाली दस्तावेज बनाकर उसका अवैध रूप से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया तथा कई महिलाओं तथा अन्य लोगों से साथ घोखाधड़ी कर पैसा कमाए। इस पुरे मामले में संतोष कुमार प्रभात कुमार, प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी, सोनु कुमार तथा अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर सैकड़ों लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया। गिरफतार अभियुक्त संतोष कुमार के स्वीकारोक्ति ब्यान में बताये कि प्रभात कुमार तथा इनकी पत्नी प्रियंगा कुमारी अपने घर में भी जाली रखते हैं। इस सूचना पर गठित टीम के द्वारा अविलम्ब प्रभात कुमार के घर पर छापेमारी किया गया। पुलिस को देख प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी भागने लगी। जिसे महिला पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से पकड़ा गया तथा प्रभात कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो कई जाली प्रमाण पत्र तथा चेकबुक बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा प्रभात कुमार की पत्नी को विधिवत गिरफतार किया गया।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी अभियुक्त के मिलिभगत कर कई महिलाओं को साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर घोखाधड़ी की गई। इस संबंध में सालिमपुर थाना कांड संख्या- 261/24, दिनांक 03.09.24 धारा 336/338/ (4)318/(2)316/181/180/179/178 /(3)3(5)/(2)61/(2)40मा0 न्या०सं० विरुद्ध 1. प्रभात कुमार, पिता बलराम सिंह सा. सकनपुरा, 2. सोनु कुमार, पिता- रंजीत यादव, सा०- भोजराज स्थान, बिधिपुर 3. संतोष कुमार पिता- कमलेश सिंह सा. रूकनपुरा 4. प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी सा. रूकनुपरा सभी थाना सालिमपुर, जिला- पटना दर्ज किया गया है।

IMG 3942


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी