सारण। गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में फर्जी चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन के बाद 15 साल के एक किशोर मरीज की मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक किशोर के पिता चंदन शाह ने गणपति सेवा सदन के कथित चिकित्सक अजीत कुमार पुरी और अन्य कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने रविवार की देर शाम आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया और मोतीराजपुर धर्मबागी बाजार स्थित गणपति सेवा सदन को सील कर दिया है। परिजनों ने शनिवार को आरोप लगाया था कि झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर किशोर के पथरी का ऑपरेशन कर दिया।
हालांकि दर्ज प्राथमिकी में यूट्यूब देखकर सर्जरी की बात नहीं है।
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव निवासी चंदन साह के पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ राजू को दो सितंबर को उल्टी होने के बाद उसके परिजन मोतीराजपुर स्थित गणपति सेवा सदन में ले गए थे। वहां दो दिनों तक चले इलाज से सेहत में थोड़ा सुधार हो गया। लेकिन, डॉक्टर ने कहा कि मरीज के गॉल ब्लॉडर में पथरी है। ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये भी क्लीनिक ने लिये।