बांका में धड़ल्ले से बनाई जा रही थी करोड़ों की नकली शराब, पुलिस ने फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Duplicate Liquor

शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से नकली शराब बनाई भी जा रही है और बेची भी जा रही है. इसका ताजा उदाहरण बांका जिले के बाराहाट थाना अंतर्गत पडघड़ी गांव में देखने को मिला है. यहां एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, जहां लाखों की नकली शराब बनाई जा रही थी. ये पडघड़ी गांव के मंटू साह के घर में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम ललित कुमार साह बताया गया है.

शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर कि दुस्साहस देखिए शराब की एक फैक्ट्री खोलकर शराब का कारोबार कर रहे थे. ये फैक्ट्री गांव के एक घर में शांतिपूर्ण तरीके से खोली गई थी वर्षों से चल रहे इस फैक्ट्री का अगल-बगल किसी को भनक तक नहीं था.थाना क्षेत्र के पडघड़ी गांव में गुरुवार सुबह गुप्त सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने अवैध रूप से चल रहे शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया.

छापेमारी अभियान के दौरान मंटू साह के घर से पुलिस को 200 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ 500 से अधिक विदेशी शराब के बोतल एवं उसके ढक्कन सहित कई उपकरण बरामद किए गए. मौके से एक शराब तस्कर ललित कुमार साह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार शराब तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. स्प्रिट मंगाकर नकली और जहरीली शराब बना रहे थे. अधिकारियों की टीम इन तस्करों से पूछताछ कर रही है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts