गुजरात के गोधरा कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। गोधरा दंगों पर बनी इस फिल्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन आया है। सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “बहुत बढ़िया कहा आपने। ये अच्छी बात है कि ये सच्चाई सामने आ रही है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है, आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं”।
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस पोस्ट को शेयर किया उसमें चार प्वाइंट्स में फिल्म को लेकर कुछ बाते बताई गई हैं। इस पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म को क्यों देखना चाहिए। पोस्ट करने वाले शख्स ने चार प्वाइंट्स में बताने की कोशिश की है कि गोधरा के सच को जानने के लिए लोगों के इस फिल्म को देखना चाहिए।
बता दें कि साल 2002 के 27 फरवरी को हुए गोधराकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस घटना को लेकर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को बनाया गया है, जो सिनेमाघरों में 15 नवंबर को रिलीज हो चुकी है हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है।