ChapraBihar

सारण में 8 लाख 75 हज़ार रुपए के जाली नोट बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना की पुलिस ने आठ लाख 75 हज़ार रुपए के जाली नोट के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि छपरा जंक्शन स्टेशन रोड में अवस्थित दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 103 में ठग गिरोह का सदस्य ठहरा हुआ है। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी कर गुजरात के अहमदाबाद जिले के राधेश्याम सोसायटी निवासी अनिस अशोक सपरा नाम के कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

8 लाख 75 हज़ार रूपए के जाली नोट बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के पास से 02 मोबाईल, 26 पीस सादा चेक, 04 पीस हस्ताक्षर किया हुआ चेक, रेलवे टिकट, डेबिट कार्ड एवं 500 रूपए जैसा 17 गड्डी, प्रत्येक में 100 पीस एवं 51 पीस अलग से कुल आठ लाख 75 हज़ार रुपए के जाली नोट बरामद किए गए है, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/338/336 (3)/340 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास