अरवल में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी संस्था ने महिलाओं से हड़पे लाखों रूपये

Fraud jpg

अरवल जिले के किंजर कुर्था मोड़ के निकट महिला जॉब ट्रेनिंग का अवैध संचालन करने वाले मुख्य सरगना कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर ग्राम निवासी जयप्रकाश कुमार को किंजर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में किंजर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी किंजर थाना क्षेत्र के चनौरा ग्राम निवासी अनीता देवी पिता जितेंद्र सिंह की लिखित सूचना पर दर्ज की गई है।

सूचक ने अपने साथ एक अन्य बहन के लिए भी पचास हजार रूपये संस्था के निदेशक को दिया था। रविवार को सुबह से ही इस फर्जीवाड़ा संस्था द्वारा पीड़ित महिलाएं किंजर खेल मैदान के पास इकट्ठा होकर ट्रेनिंग के संचालक पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही थी। सूचना पाकर अरवल एसडीपीओ राजीव रंजन किंजर थाना पहुंचे। उनके साथ कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार भी किंजर थाना पहुंचे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.