शिक्षकों की फर्जी बहाली का हुआ खुलासा, 14 शिक्षकों पर प्रथमिकी दर्ज करने का का आदेश
बिहार में पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने सात प्रखंडों के अलग-अलग विद्यालय में नकली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने के मामले का खुलासा करते हुए ऐसे 14 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि इन 14 शिक्षकों पर फर्जी अंकपत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त करने का आरोप है।
ये सभी शिक्षक जिले के सात अलग-अलग प्रखंडों सुगौली, हरसिद्धि, संग्रामपुर, केसरिया, कल्याणपुर, चिरैया और अरेराज में सेवारत हैं। ये सभी शिक्षक पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में फर्जी अंकपत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त कर सेवा देते आ रहे हैं। कुल चौदह शिक्षक बिटीईटी का फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा कर शिक्षा विभाग को सौंपकर अपना कार्य कर रहे थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अंक प्रमाण पत्र की जांच कर चौदह फर्जी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी कर फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिया है। इससे पहले वर्ष 2024 में ऐसे ही अंकपत्रों में फर्जीवाड़ा से नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया था और 24 शिक्षकों पर प्रथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इस बार जिन 14 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है उनमें सुगौली के टोला माली नव.प्र.वि. में पदस्थापित शिक्षक विद्या किशोर, हरिसिद्धी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठ लोहियार में पदस्थापित पप्पू कुमार सहनी, हरिसिद्धी के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धवही में पदस्थापित राजकुमार राम, संग्रामपुर के नव.प्रा.वि. नुनिया देवान टोली में पदस्थापित कुन्दन कुमार सुभाष, संग्रामपुर के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरवा पठखौलिया में पदस्थापित निक्की कुमारी, संग्रामपुर के ही नवश.प्र.वि. नुनिया टोला में पदस्थापित अमित कुमार सिंह, संग्रामपुर के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रगांवा में पदस्थापित नौशाद अली, संग्रामपुर के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रगांवा में पदस्थापित मुकेश कुमार रंजन, संग्रामपुर के ही मशप्राशविश नुनिया टोला में पदस्थापित अमित कुमार सिंह, केसरिया के मशप्राशविश कुर्मी टोला में पदस्थापित ओमप्रकाश चौधरी, केसरिया के ही उशमशविश पुरैना में पदस्थापित बेबी कुमारी, चिरैया के नवश.प्र.वि. मदिलवा में पदस्थापित प्रभु प्रसाद, चिरैया के ही नव.प्र.वि. माधोपुर में पदस्थापित शीला कुमारी, कल्याणपुर के राशप्राशविश शीतलपुर में पदस्थापित प्रमोद कुमार भारती और अरेराज के उशमशविश झखरा में पदस्थापित शिक्षक सुधा कुमारी शामिल हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.