Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सलमान खान के नाम पर अमेरिका में बिक रही फर्जी टिकट, टीम में जारी की स्कैम से दूर रहने के चेतावनी

ByKumar Aditya

सितम्बर 18, 2024
Salman khan scam alert jpeg

मुंबई: सलमान खान की टीम ने स्कैम अलर्ट जारी किया है। दरअसल अमेरिका में सलमान खान के नाम पर फर्जी टिकट बेची जा रही है। दावा किया गया है कि सलमान खान यूएस के आर्लिंगटन थिएटर में परफॉर्म करने वाले हैं और उसी की टिकट ऑनलाइन बेची जा रही है। सलमान खान की टीम ने साफ तौर पर बताया है कि सलमान खान 2024 में अमेरिका का दौरा नहीं करने वाले हैं। ऐसे में इस तरह के स्कैम से फैंस को दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने स्कैम अलर्ट जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि, टिकट न खरीदें, 2024 में सलमान खान यूएस में परफॉर्म करने नहीं आ रहे हैं। सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह तस्वीर साझा की है। जिसमें अमेरिका में मौजूद सलमान खान के प्रशंसकों को धोखाधड़ी से दूर रहने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि इस टिकट के माध्यम से ऐसा दावा किया जा रहा था कि सलमान खान यूएस के आर्लिंगटन थिएटर में परफॉर्म करने वाले हैं।

सलमान खान के नाम पर फर्जी टिकट बेची जा रही थी, लेकिन अब यह बात साफ हो गई है कि सलमान खान 2024 में यूएस का दौरा नहीं करने वाले हैं। वह फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

https://www.instagram.com/p/C_-31GoTAX5/?igsh=cmY0cnUwY3Ezb3h6

सलमान खान अक्टूबर के महीने में बिग बॉस की शूटिंग में भी व्यस्त रहते हैं। ऐसे में उनका यूएस का दौरा करने की खबर पूरी तरह से गलत है। जिसका खुलासा खुद सलमान खान के मैनेजर ने भी कर दिया है।