बिहार के नालंदा के कुल गांव में बच्चे के बोरवेल में गिरने से हड़कंप मच गया है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मामले में सर्कल अधिकारी का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। हम बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ और बचाव दल मौके पर पहुंचेंगे। बच्चा अभी भी जीवित है, हम उसकी आवाज सुन सकते हैं।’