केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बिहार आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे नित्यानंद राय के समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया. इस अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत नित्यानंद राय ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीरो पर आउट करेंगे।
‘तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे’: एयरपोर्ट पर समर्थकों की भीड़ देखकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ” ये यहां के लोगों का आशीर्वाद और प्यार है.बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद! 2025 के चुनाव में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे और महागठबंधन को जीरो पर आउट करेंगे.”
‘प्रधानमंत्री को बिहार से प्रेम है’: नित्यानंद राय ने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास की धारा बह रही है. आज बिहार के लोगों के मन में माननीय प्रधानमंत्री जी हैं और प्रधानमंत्री जी के मन में बिहार का एक-एक आदमी है.कल PM ने नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर पूरे देश और दुनिया के साथ-साथ बिहार को भी बता दिया कि मोदी को बिहार के कितना प्रेम है.”
“मैं किसान का बेटा हूं. धरती की सुगंध बता देती है कि फसल कैसी होगी. 2025 में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टी और उसके नेता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे. राजनीति के अखाड़े में धूल चटा देंगे और महागठबंधन को जीरो पर आउट करा देंगे.” नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
‘तेजस्वी के समय अपराधियों को मिलता था संरक्षणः’ बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि “ये नीतीश कुमार जी की सरकार है. जब तेजस्वी जी थे तो अपराधियों को संरक्षण मिलता था. आज कोई आपराधिक घटना होती है तो नीतीश सरकार कार्रवाई करती है और उसको संरक्षण नहीं सजा दिलवाती है.”
उजियारपुर से लगातार तीसरी बार जीतः बता दें कि नित्यानंद राय ने उजियारपुर लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई है. नित्यानंद राय ने 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी के आलोक मेहता को हराया था. केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में बनी NDA सरकार में नित्यानंद राय को इस बार भी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनाया गया है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नित्यानंद राय का ये पहला बिहार दौरा है।