ब्रेस्ट कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई मशहूर अभिनेत्री, 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

GridArt 20230808 145822739

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर आ रही है। हाल ही में तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गदर का निधन हुआ है और इससे पूरी इंटस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं, अब खबर आ रही है कि तमिल अभिनेत्री सिंधु ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।

दरअसल, बीते कुछ समय से एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन 7 अगस्त को वो जिंदगी की जंग हार गई और 42 साल की उम्न में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Tamil Actress Sindhu ने दुनिया को कहा अलविदा

तमिल रोमांटिक-ड्रामा ‘अंगड़ी थेरु’ में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय रहीं सिंधु हर किसी के दिन पर राज करती थीं। वहीं, उनके निधन से हर कोई दुखी है और शोक जाहिर कर रहा है। बता दें कि साल 2020 में एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद वो अपना इलाज करवा रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इस बीमारी से लड़ने के लिए एक्ट्रेस ने फाइनेंशियल मदद भी मांगी थी। हालांकि इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया था।

इन्होंने की थी एक्ट्रेस की मदद

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की मदद के लिए कई हाथ आगे आए और कार्ति, इसारी, सतीश कुमार और कई अन्य साउथ अभिनेताओं ने सिंधु को मदद की। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि सोमवार को 2 बजे एक्ट्रेस का निधन हुआ है। इसकी जानकारी अभिनेता कोट्टाची ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। वहीं, एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस दुखी है। साथ ही अब सभी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बाल कलाकार के रूप में की थी करियर की शुरूआत

बता दें कि सिंधु ने एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। महज 14 साल की उम्र में सिंधु की शादी भी हो गई थी और उनका जीवन गरीबी में गुजरा। रिपोर्ट्स की मानें तो अपने पति के बुरे बर्ताव के चलते शादी एक्ट्रेस को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो इस दर्द और पीड़ा के साथ नहीं जी सकती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.