प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपने पंचायत और जिले के विकास कार्यों पर की चर्चा

IMG 3089IMG 3089

बेतिया प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों दिमाग पर छाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेई ने जिलाधिकारी  दिनेश कुमार राय से आज मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में बाजपेई ने अपने गांव, पंचायत एवं जिले के विकास कार्यों पर जिलाधिकारी के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों और उसके तीव्र कार्यान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि बाजपेई पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव के निवासी हैं।

जिलाधिकारी राय ने बाजपेई का स्वागत किया और उन्होंने पश्चिमी चंपारण जिले में विकास कार्य हेतु किये जा रहे अपने प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास आवंटन की कोई कमी नहीं है और विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है। बाजपेई ने जिलाधिकारी को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए प्रशंसा की और कहा कि इसी तरह विकास कार्यों को आम जनों तक पहुंचाते रहें और इसमें अगर मेरी भी कोई जरूरत हो तो उसमें हम आपके साथ हैं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp