आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांगी पुल स्थित बैरियर के समीप गुरुवार करीब साढ़े ग्यारह बजे हथियार बंद बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े एक फेमस प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल 35 वर्षीय मों शाहिद आलम उर्फ पप्पू टाउन थाना के बड़की सिंगही निवासी गांव स्व.अब्दुल रहीम आलम के पुत्र हैं। पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है।
पीछे से तीन गोली मारी गई
शरीर में पीछे से तीन जगहों पर गोली के जख्म के निशान पाए गए हैं। इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सदर एएसपी परिचय कुमार एवं इंस्पेक्टर देवराज राय समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हर एंगल से मामले की जांच की।
अलग-अलग बाइक से 4 की संख्या में आए थे हमलावर
हमलावर अगल-अलग बाइक से चार की संख्या में थे। शुरुआती जांच में वारदात के पीछे भूमि विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
दोस्त के साथ टाइल्स खरीदने जा रहे थे
उपरोक्त जमीन को लेकर चचेरे भाई मो.शाहनवाज से विवाद चल रहा है। गुरुवार की सुबह जब वे स्कूटी से अपने दोस्त के साथ मकान के टाइल्स खरीदने जीरो माइल जा रहे थे कि गांगी पुल बैरियर के समीप अलग-अलग बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
इसके बाद साथ रहे दोस्त द्वारा इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जख्मी प्रापर्टी डीलर शाहिद आलम उर्फ पप्पू ने अपने चचेरे भाई मो.शाहनवाज,मो.आसिफ,मो.तनवीर एवं मो.शाहनवाज उर्फ गुड्डू पर पांच कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
गोली लगने से आंत डैमेज
इधर,इलाज कर रहे सर्जन डाक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को तीन गोली मारी गई है।जिसमें एक गोली पेट के बीचो-बीच नाभी के पास,दूसरी गोली कमर के बीच-बीच एवं तीसरी गली दाएं साइड पैर में लगी है। गोली लगने के कारण जख्मी युवक की बड़ी आंत एवं छोटी आंत पूरी तरह डैमेज हो गई है। आपरेशन कर तत्काल बुलेट निकाल दिया गया है और पेट का बाइपास सर्जरी भी किया गया है। हालांकि, अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। अभी निगरानी में रखा जाएगा।