Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फैंस ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दी वर्ल्ड कप फाइनल न देखने की सलाह, जानें वजह

ByKumar Aditya

नवम्बर 16, 2023
GridArt 20231116 125143866 scaled

इंडिया और न्यूजीलैंड का सेमी फाइनल मुकाबला देखने के लिए बीते दिन बॉलीवुड सितारे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान रणबीर कपूर से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर सहित बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे टीम इंडिया को अपना सपोर्ट देते हुए नजर आए थे। वहीं कुछ सेलेब्स ने इस मैच का टीवी पर आंनद उठाया। फैंस से लेकर सेलेब्स तक में इस मैच को लेकर गजब दीवानगी देखने को मिली।हालांकि अमिताभ बच्चन किन्ही वजहों से इस मैच को नहीं देख पाए थे, जिसका खुलासा उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में किया है।अब बिग बी के इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल न देखने की सलाह दी है, जानिए क्या है पूरा मामला।

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर ये बताया है कि वो यह मैच नहीं देख पाए थे। जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल न देखने की सलाह दे दी और इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया है।साथ ही बिग भी ने ये भी बताया है कि फैंस की यह बात सुनकर वो खुद भी हैरान हैं।

सेमीफानल मैच के बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘जब मैं मैच नहीं देखता..तो हम जीत जाते हैं।’ बस फिर क्या बिग बी के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें काॅमेंट कर फाइनल न देखने की सलाह देने लगे। एक फैन ने तो बिग बी की एक तस्वीर पर ब्लाइंड फोल्ड की फोटो शेयर कर कहा, प्लीज अमिताभ सर संडे को भी यही टोटका अपनाना।’ वहीं, एक फैन ने काॅमेंट कर लिखा ‘थैंक यू सर आपने यह मैच नहीं देखा।’ वहीं एक यूजर ने लिखा,‘प्लीज फाइनल मत देखिएगा।’ इसी तरह से लगातार फैंस काॅमेंट कर बिग बी को फाइनल मैच न देखने की सलाह दे रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *