Entertainment

फैंस के कलेजे को मिली ठंडक, सीरीज देखकर क्या है लोगों का सेटिस्फेक्शन लेवल?

इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पंचायत 3‘ (Panchayat 3) आज प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीजन को देखने के लिए फैंस कब से राह तक रहे थे। ऐसे में जैसे ही ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन आया फैंस ने जरा भी समय न गवाते हुए इसे देख डाला और अब सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हुए नजर आए रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस बार सचिव जी क्या दर्शकों को इम्प्रेस कर पाए? और ‘पंचायत 3’ की कहानी लोगों को कैसी लग रही है।

दर्शकों को कैसा लगा नया सीजन?

ट्वीटर (X) पर जब हमारी नजर पड़ी तो समझ आया कि इस सीरीज को सोशल मीडिया पर कितना प्यार मिल रहा है। ‘पंचायत 3’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। लोग लगातार इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पंचायत 3 अब तक की किसी भी ओटीटी सीरीज का सबसे बेहतरीन प्रीक्वल है, जिसमें परिवार, प्यार, ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मास्टरपीस को देने के लिए। सभी के लिए स्ट्रॉन्ग्ली रेकमेंड करता हूं।’

https://x.com/Ambiverthubhai/status/1795369322543792589

लोग जमकर कर रहे तारीफ

एक शख्स ने कमियां गिनवाते हुए कहा, ‘पंचायत सीजन 3 में पिछले सीजन की मासूमियत का अभाव है। कुछ एपिसोड खींचे हुए लगते हैं। घरेलू लड़की रिंकी अचानक नारीवादी हो गई। प्रह्लाद और विकास डिप्रेस्ड हैं।’ एक यूजर बोला, ‘पंचायत सीजन 3 का आखिरी एपिसोड बहुत बढ़िया है।’

https://x.com/beingadhiraj/status/1795369072756224046

https://x.com/CaptAlphabet/status/1795366858947797107

क्या है इस सीजन में खामियां?

एक यूजर ने अपना सेटिस्फेक्शन लेवल दिखते हुए कहा, ‘पंचायत सीजन 3, अब तो शादी कर लो रिंकिया बिटिया से सचिव जी।’ तो किसी ने इसे बोरिंग और समय बर्बाद भी बताया है। एक बोला, ‘पंचायत 3 ठीक ही है। 1 और 2 की तरह नहीं है। इस बार थोड़ा निराशाजनक लगा। लेकिन फिर भी आप देख सकते हैं।’

https://x.com/sunny__raiyani/status/1795365042759913652

https://x.com/AGollena48323/status/1795364559261409580

https://x.com/callmeeshreya/status/1795323903814037513

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी