भागलपुर। भागलपुर होकर बठिंडा और बालुरघाट जाने वाली 15743/44 फरक्का एक्सप्रेस बुधवार से बदले हुए मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन अयोध्या होते हुए वाराणसी के रास्ते भागलपुर आती है। अयोध्या स्टेशन में प्री व नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन को डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन अयोध्या की बजाए लखनऊ से सुल्तानपुर होते हुए जाफराबाद के रास्ते जाएगी। पूर्व रेलवे की ओर से जारी सूचना के आधार पर ट्रेन सात जनवरी तक बदले मार्ग से चलेगी। इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे के पीआरओ ने दी है।