फरक्का का रूट बदला, विक्रमशिला रद्द;भागलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी

Today train cancelled jpg e1704646303473Today train cancelled jpg e1704646303473

भागलपुर। भागलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की समस्या इन दिनों बढ़ती ही जा रही है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण बुधवार को कई यात्री काफी परेशान दिखे। दरअसल, विक्रमशिला एक्सप्रेस कई दिनों तक रद्द रहने और फरक्का समेत कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कुंभ जाने के लिए रेलवे के पूछताछ केंद्र पर प्रतिदिन भारी भीड़ देखी जा रही है। विक्रमशिला एक्सप्रेस निरस्त रहने व गरीबरथ एक्सप्रेस को सूबेदारगंज तक ही चलाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में मौनी आमवस्या व वसंत पंचमी को लेकर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस दो व तीन फरवरी को निरस्त रहेगी। दिल्ली से भागलपुर आने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस भी गुरुवार को नहीं आएगी। आनंद विहार से इसे रद्द रखा गया है। इसी के साथ तीन व चार फरवरी को भी ट्रेन निरस्त रहेगी। ब्रह्मपुत्र दो फरवरी को भी भागलपुर से दिल्ली नहीं जाएगी। 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 30 जनवरी व चार फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस को भागलपुर से सूबेदारगंज तक ही चलाया जा रहा है। फरक्का एक्सप्रेस के रूट को डायवर्ट किया गया है।

भीड़ प्रबंधन के लिए सतर्क रहने का आदेश

मंगलवार की रात्रि प्रयागराज के कुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद मालदा रेल मंडल के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। भागलपुर स्टेशन पर अधिकारियों को 24 घंटे भीड़ प्रबंधन के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है।

चार घंटे देर से पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस

भागलपुर। बुधवार को नवगछिया होकर प्रयागराज जाने वाली नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे व सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची। दिल्ली से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंची।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp