किसान नेताओं की हो रही बैठक, बातचीत के बाद ही दिल्ली कूच करेंगे

GridArt 20240221 141545254

किसान संगठन आज शंभू बॉर्डर और खनौली बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करने वाले हैं।.किसी भी वक्त किसानों की मूवमेंट शुरू हो सकती है। किसान इस बार पूरी तैयारी के साथ आए हैं और उनके पास ना केवल हेवी मशीनें हैं बल्कि गैस मास्क, शील्ड और ड्रोन गिराने के लिए पतंगें भी लेकर आए हैं। किसानों की तैयारी देखकर लग रहा है कि लंबे समय से ये प्लानिंग की गई है। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बॉर्डर पर पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री के जवानों को भी तैनात किया गया है। बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है।

जाम से हलकान है दिल्ली-नोएजा रोड

चिल्ला बॉर्डर पर जाम लग गया है, गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही हैं दिल्ली से नोएडा जाना मुश्किल हो गया है और नोए़डा से दिल्ली आने वालों को भी काफी दिक्कत हो रही है।. दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वाले NH-9 का भी यही हाल है।
दिल्ली और यूपी को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर का भी यही हाल है, सड़कों पर गाडि़यों की कतार लगी हैं। लंबा जाम है, बड़ी मुश्किल से गाड़ी छोड़ी-थोड़ी आगे बढ़ पा रही है।

सरकार ने किसानों को एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया

थोड़ी देर पहले पुलिस के आंसू गैस से तितर-बितर हुए किसान एक बार फिर शंभू बॉर्डर पर जुटना शुरू हो गए हैं। किसान शंभू बॉर्डर पर बने बैरिकेड को तोड़कर हरियाणा में घुसने की कोशिश में हैं। उन्हें तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस की तरफ से लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। शंभू बॉर्डर पर इस वक्त अफरा-तफरी का माहौल है।.हरियाणा पुलिस ने अभी किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया है.।किसान भारी मशीनरी के साथ शंभू बॉर्डर पर तैयार हैं तो पुलिस भी भारी संख्या में मुस्तैद है। हंगामे के बीच सरकार ने किसानों को एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया है। सरकार ने किसानों को पांचवें दौर की बातचीत के लिए आगे आने को कहा है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम।  दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी लेन पर भीषण जाम लगा है। रेंग रेंग कर चल रहे वाहन।  दिल्ली पुलिस ने किसानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर एक-एक लेन पर लगाई हुई है बेरीकेडिंग, जिसके चलते रास्ता संकरा होने से लगा हुआ है जाम।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.