Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ा दौड़ाकर मारी गोली

BySumit ZaaDav

सितम्बर 29, 2023
gun

औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र की है. थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मृतक की पहचान जिले के दाउदनगर शहर वार्ड-1 अमृत बिगहा निवासी सूर्यनाथ पासवान (33) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह सूर्यनाथ खेत जा रहे थे. पासवान चौक के समीप पहुंचे ही थे कि पास में एक अपाची बाइक आकर रूकी. उस बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. अपराधी बाइक रोकते ही गोलीबारी शुरू कर दी।

अचानक हुई गोलीबारी से किसान सूर्यनाथ पासवान घबरा गए. वे अपराधियों से बचने के लिए घर की ओर भागे, लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. देखने से प्रतीत हो रहा है कि पेट, सिर और हाथ में गोली लगी है. इधर, सुबह-सुबह हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *