औरंगाबाद में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र की है. थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मृतक की पहचान जिले के दाउदनगर शहर वार्ड-1 अमृत बिगहा निवासी सूर्यनाथ पासवान (33) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह सूर्यनाथ खेत जा रहे थे. पासवान चौक के समीप पहुंचे ही थे कि पास में एक अपाची बाइक आकर रूकी. उस बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. अपराधी बाइक रोकते ही गोलीबारी शुरू कर दी।
अचानक हुई गोलीबारी से किसान सूर्यनाथ पासवान घबरा गए. वे अपराधियों से बचने के लिए घर की ओर भागे, लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. देखने से प्रतीत हो रहा है कि पेट, सिर और हाथ में गोली लगी है. इधर, सुबह-सुबह हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।