कुटुंबा प्रखंड के बैरांव गांव के किसान पुत्र अमन बने कल्याण पदाधिकारी
बैरांव के अमन बने कल्याण पदाधिकारी
कुटुंबा प्रखंड के बैरांव गांव के किसान उचित राय के पुत्र अमन कुमार राय ने बीपीएससी में प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है। अमन का चयन प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी पद पर हुआ है। मां सुमन राय गृहिणी हैं। अमन की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में हुई।
बाद में अमन का चयन सिमुलतल्ला विद्यालय में हुआ। 2015 में बिहार बोर्ड में राज्य में अच्छे स्थान लाकर सबको चौंकाया था। 2017 में इंटर की परीक्षा पास करने के बाद आइआइटी के लिए इंट्रेंस परीक्षा पास की और गुवाहाटी असम से 2021 में पास करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लगा था।
उन्होंने बताया कि बीपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में उसने 567 वीं रैंक हासिल किया है। यूपीएससी की पीटी परीक्षा पास की है। 2023 की मेंस परीक्षा में शामिल हुआ है। उसका विश्वास है कि यूपीएससी की परीक्षा में चयन होगा। सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा रामदेव राय एवं चाचा को समर्पित किया है।
अमन की सफलता से परिवार एवं गांव में खुशी है। इसी गांव निवासी प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने सफलता पर बधाई दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.