किसान की बेटी मंगला और पूनम पांडे ने लहराया परचम, BPSC परीक्षा पास कर बेतिया की पूनम और ऋचा बनी अफसर
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बीपीएससी की ओर घोषित परीक्षा परिणाम में जिले की मंगला कुमारी ने 11वां स्थान हासिल कर बेतिया जिले का सम्मान बढ़ाया है।
जिले के लौरिया प्रखंड के सुअरछाप गांव निवासी किसान विद्याकांत पांडेय व पूनम पांडेय की सुपुत्री मंगला कुमारी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित की गई हैं। मंगला चार बहनों व एक भाई में दूसरे नंबर पर है।
ऋचा प्रियदर्शनी भी बीपीएससी की परीक्षा में सफल
मंगला की इस सफलता से परिवार जवार सहित पूरे जिले में खुशी है। उधर बगहा के पटखौली निवासी वेदप्रकाश पाठक की सुपुत्री ऋचा प्रियदर्शनी भी 67वीं बीपीएससी की फाइनल परीक्षा में सफल हुई हैं। जिले की दो- दो बेटियों ने अपनी इस कामयाबी से जिले का मान सम्मान व गौरव बढ़ाने का काम किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.