बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस टॉपर बनीं प्रिया जायसवाल ने न सिर्फ अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे बिहार का सीना चौड़ा कर दिया है। प्रिया एक साधारण परिवार की बेटी हैं और उनके पिता किसानी करते हैं। एक किसान की बेटी की इस सफलता पर सभी को गर्व की अनुभूति हो रही है।
दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में बगहा की रहने वाली प्रिया ने पूरे बिहार में टॉप किया है।
पश्चिम चंपारण के बगहा स्थित राज्य संपोषित एसएस प्लस टू स्कूल हरनाटांड की छात्रा प्रिया जायसवाल ने इंटर की परीक्षा में प्रिया ने कुल 484 अंक यानी 96.8 प्रतिशत नंबर हासिल किया है। प्रिया जायसवाल पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के धुमवाटांड़ गांव निवासी संतोष जायसवाल की बेटी हैं। प्रिया के पिता एक किसान हैं और माता रीमा जायसवाल एक गृहिणी हैं।
प्रिया तीन बहन और दो भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं। प्रिया बताती हैं कि वह उच्च अंक हासिलकरने की उम्मीद कर रहीं थीं। उनका लक्ष्य था कि पूरे बिहार में टॉप 10 में स्थान बनाऊं और आखिरकार कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर प्रिया ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके लिए उन्होंने स्कूल के शिक्षकों का आभार जताया और कहा कि उनकी प्रेरणा से आज वह सफलता हासिल कर सकी हैं।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रिया को इतनी बड़ी सफलता मिली है। साल 2023 की मैट्रिक परीक्षा में भी प्रिया ने पूरे जिले में परचम लहराया था। प्रिया ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पूरे जिले में टॉप रैंक हासिल कर जिला टॉपर बन गई थीं। प्रिया ने मैट्रिक की परीक्षा में 478 अंक हासिल कर पूरे बिहार में आठवां रैंक हासिल किया था।