पटना। ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कहा है कि किसानों को सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन देना सरकार की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृषि कनेक्शन युद्धस्तर पर दिये जाने के कारण चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य लगभग तीन माह पहले पूरा हो जाएगा।
कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौथे कृषि रोड मैप के तहत राज्य में कृषि कार्य हेतु डीजल चालित कुल 07 लाख 20 हजार पम्प सेटों में से पूर्व की योजनाओं के तहत अब तक कुल 3.60 लाख कृषि पम्प सेटों को विद्युत सम्बंध प्रदान किया जा चुका है। ऊर्जा विभाग द्वारा शेष 3.60 लाख पम्प सेटों के अतिरिक्त 1.20 लाख नये पम्प सेटों का आकलन करते हुए कुल 4.80 लाख पम्प सेटों को कृषि कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।