दीपावली से पहले किसानों को मिलेगा तोहफाः फसलों की MSP में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी

GridArt 20231006 123632408

किसानों के लिए खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव और दीपावली से पहले मोदी सरकार किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दे सकती है। कहा जा रहा है कि केन्द्र सरकार रबी फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा।

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार गेहूं की एमएसपी में 150 से 175 रुपए प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि कर सकती है। इससे खास कर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसान सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। इन्हीं राज्यों में सबसे अधिक गेहूं की खेती होती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार अगले साल के लिए गेहूं की एमएसपी में 3 से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी कर सकती है। अगर केंद्र सरकार ऐसा करती है, तो गेहूं का मिनिमम सपोर्ट प्राइस 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है।

हालांकि, वर्तमान में गेहूं की एमएसपी 2125 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके अलावा सरकार मसूर दाल की एमएसपी में भी 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

वहीं, सरसों और सन फ्लावर की एमएसपी में 5 से 7 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाले एक हफ्ते में केंद्र सरकार रबी, दलहन और तिलहन फसलों की एमएसपी बढ़ाने के लिए मंजूरी दे सकती है। खास बात यह है कि एमएसपी में बढ़ोतरी करने का फैसला मार्कीटिंग सीजन 2024- 25 के लिए लिया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts