नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहन और उससे जुड़ी तकनीक पर काफी काम हो रहा है। अगले दो वर्षों में देश के अंदर हर जगह बेहतर और तेज चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। बुधवार को भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम-ई ड्राइव के तहत देश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग ढांचे को बढ़ाने पर भी ध्यान रहेगा।
मंत्री ने कहा कि फॉस्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम)-1 और 2 में देश के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति भरोसा जगाने और लोगों को उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना था, जिसमें काफी सफलता मिली।