भागलपुर:कार्तिक पूर्णिमा का व्रत करें आज, दान और पुण्य कल

images 2023 11 26T083228.750

कार्तिक पूर्णिमा का व्रत आज रखा जायेगा। हालांकि स्नान-ध्यान व दान-पुण्य सोमवार को किया जायेगा। संकट मोचन दरबार के पंडित चंद्रशेखर झा ने बताया कि मंदिर में रविवार को सत्यनारायण प्रभु का पूजा-पाठ किया जायेगा।

इसके साथ संध्या के समय भजन-कीर्तन होगा। सोमवार को भी पूजा व भजन-कीर्तन होगा। वहीं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नया बाजार स्थित सखी चंद्र घाट के पास जगन्नाथ मंदिर में संध्याकालीन 56 भोग लगाया जायेगा। गाजे-बाजे के साथ आरती पूजन होगी। भगवान को खीर, मिठाई, मेवा आदि का भोग लगाया जायेगा। जगन्नाथ मंदिर के पंडित समीर कुमार मिश्रा के द्वारा विशेष वैदिक मंत्र से पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं बंगाली टोला समेश बाबू लेन में रास काली पूजा का आयोजन किया जायेगा। संध्या चार बजे यहां प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.