फतेह बहादुर सिंह को मांगनी होगी माफी, सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं: विधायक अजीत शर्मा

ajit sharma 1

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का मां दुर्गा पर विवादित बयान राजनीतिक खेमे में हलचल मचा दिया है,राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के मां दुर्गा पर विवादित बयान से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, सनातन धर्म पर पहले रामचरितमानस पर सवाल उठ रहे थे तो अब मां दुर्गा पर भी राजद के विधायक ने कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं,.

विधायक ने कहा कि हिंदू धर्म में कहा जाता है की देवी दुर्गा की उत्पत्ति भगवान शिव ने किया था, दूसरी ओर उन्होंने दुर्गा को शिव की पत्नी भी बताया है तो क्या भगवान शिव ने अपनी बेटी से शादी कर लिया था, इस दौरान राजद के विधायक फतेहबहादुर सिंह ने मनुवादियों पर भी हमला बोला है, इतना ही नहीं राजद विधायक ने मां दुर्गा पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है की मां दुर्गा काल्पनिक है, इस पूजा पर खर्च फिजूल है.

उन्होंने ब्राह्मणों पर सवाल खड़े करते हुए यह भी कहा है कि महिषासुर यादव जाति के थे, राजद विधायक के इस टिप्पणी से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, इसी बाबत भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक का काम है जन प्रतिनिधि बनकर समाज की सेवा करना ना कि धर्म के साथ खिलवाड़ करना .

अगर उन्होंने देवी दुर्गा को गलत बताया है और इस पर किए गए खर्च को फिजूल खर्च बताया है तो उसे तुरंत ऐसी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए और हिंदू धर्म के साथ जो यह खिलवाड़ किया जा रहा है सरे आम लोगों के बीच उन्हें माफी मांगनी चाहिए, सनातन धर्म का अपमान हिंदू धर्म के लोग कभी भी नहीं सहेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.