बॉलीवुड एक्ट्रे सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपने अपकिंग प्रोडेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस के पास कई बड़े प्रोडेक्ट्स हैं। उनको आखिरी बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) में नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके अलावा सारा अली खान अपने बिंदास स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर ही अपने इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स के बारे में बात करती हैं। सारा कई बार अपने माता-पिता के तलाक को लेकर भी बात कर चुकी हैं।
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जब सारा छोटी थीं तब वो अपने माता-पिता को बेकार मानती थीं। ये हम नहीं कह रहे हैं। खुद सारा अली खान (Sara Ali Khan) का कहना है। हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान सारा अपने माता-पिता के बारे में कुछ ऐसा कह दिया की हर कोई हैरान रह जाएगा।
बचपन में माता-पिता को खराब मानती थी Sara Ali Khan
सारा ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि ‘जब वो छोटी थीं तो उनको अपने पेरेंट्स नेगेटिव पर्सन लगते थे। सारा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘उनका ऐसा इसलिए मानना था कि उन्होंने बचपन में अपने पिता सैफी अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘ओमकारा’ (Omkara) और अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) की फिल्म ‘कलयुग’ (Kalyug) देखी थी’।
अब्बा गालियां देते हैं और मां पार्न साइट चलाती हैं – Sara Ali Khan
सारा ने बताया कि ‘बचपन में उनकी ये फिल्में देखने के बाद उनको ऐसा लगने लगा था कि उनके अब्बा (Saif Ali Khan) बहुत गालियां देते हैं और उनकी मां (Amrita Singh) पोर्न साइट्स चलाती हैं’। सारा ने बताया कि ‘ये दोनों फिल्में देखने के बाद वो परेशान रहने लगी थी ये सोच-सोच कर की उनके माता-पिता कितने खराब लोग हैं’।
हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए दोनों दिग्ग्ज कलाकारों सैफ अली खान और अमृता सिंह को बेस्ट नेगेटिव कैरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था।