Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहतास में पिता-पुत्री की मौत, बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे, तभी कार ने बाइक को उड़ा दिया

GridArt 20240117 114322809 jpg

बिहार के रोहतास में आज एक सड़क हादसे में बेटी को परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार पिता को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पिता-पुत्री कई फीट ऊपर हवा में उछल गए. घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त राजेश शर्मा और रानी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।

रोहतास में बाप बेटी की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, कोचस के सहायक थाना परसथुआ ओपी क्षेत्र के आरा-मोहनिया पथ पर बरहुती कला मोड़ के पास एक फॉर्च्यूनर कार एवं बाइक की टक्कर हो गयी. पिता राजेश शर्मा व पुत्री रानी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतक करमछाता गांव के रहने वाले थे।

लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा आरा-मोहनिया पथ को जाम कर दिया गया. वहीं मौके पर कोचस के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं परसथुआ ओपी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को छुड़ाया. लोगों का कहना था कि आए दिन तेज रफ्तार का कहर आम लोगों को झेलना पड़ता है. प्रशासन इसपर सख्त कार्रवाई करे।

बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे

बताया जाता है कि बरहुती कला हाई स्कूल में अपनी बेटी की प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर राजेश शर्मा अपनी बाइक पर सवार होकर गए थे. इसी बीच बनारस की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी. जिसके कारण पिता-पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।