संपत्ति के लिए हत्यारा बना पिता, विवाद के बाद अपने ही बेटे को जिंदा जलाया
मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी पिता की काली करतूत सामने आई है। संपत्ति विवाद को लेकर आरोपी पिता ने अपने ही बेटे को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। इसमें दूसरे बेटे और बहू ने उसका साथ दिया। इससे पहले आरोपी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर अपनी पत्नी को भी छत से धक्का देकर मार डाला था।
दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड लोहिया कॉलेज के पास की है, जहां मृतक मुकेश कुमार को उसके पिता जगदीश चौधरी ने अपने दूसरे बेटे रत्नेश कुमार के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में मार दिया और फिर उसके शव को जला दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं अब कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। लोगों का कहना है कि आखिर एक पिता अपने ही हाथों अपने बेटे का खून कैसे कर सकता है? इस हत्या में पिता ही नहीं मृतक के भाई और भाई की पत्नी भी शामिल हैं। उसका भी नाम पिता के सहयोग करने में आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, संपत्ति के विवाद को लेकर बाप-बेटा में झगड़ा होता रहता था। आज अचानक मामला बिगड़ गया और अपने एक बेटे, उसकी पत्नी और उसकी के साथ मिलकर बाप ने दूसरे बेटे का कत्ल कर दिया और जला भी दिया। मामले में पूछे जाने पर सीटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक युवक की हत्या की सूचना मिली है। नगर पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से तीन को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी पिता जगदीश चौधरी ने पूर्व में अपनी पतोहू से अवैध संबंध बनाने के विरोध करने पर खुद की पत्नी को भी छत से धक्का देकर मार दिया था। पुलिस ने बताया कि केरोसिन तेल डालकर शव को जलाया गया है। मृतक अपने घर में पलंग पर सोया था और बगल से एक केरोसिन तेल का डब्बा भी बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.