Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाप-बेटी के रिश्तों को किया शर्मसार, पिता ने अपनी ही बेटी से रचाई शादी

ByRajkumar Raju

जुलाई 11, 2023
shaadi e1647960136505

बाप के लिए उसकी बेटी उसकी सारी जीवन की संपति होती है। एक पिता हमेशा यही इच्छा करता है कि उसकी बेटी का पति उसकी तरह उसकी बेटी का ख्याल रखें, लेकिन यहां एक पिता ने इस खूबसूरत रिश्ते को शर्मसार कर दिया। पिता ने अपनी ही बेटी से शादी रचा ली। जानकारी के अनुसार मामला पश्चिम बंगाल का है।

पश्चिम बंगाल में जलपाई गुड़ी जिले के काशियाझोरा गाँव में एक पिता का अपनी किशोरी बेटी के साथ विवाह करने का मामला सामने आया है। उसकी बेटी फिलहाल गर्भवती है। पिता का कहना है कि उसे ऐसा करने के लिए खुदा का निर्देश मिला है। इस बात का खुलासा कल उस समय हुआ जब ग्रामीणों ने लड़की को पाँच महीने की गर्भवती पाया।

पुलिस के अनुसार उस समय तक ग्रामीणों को लड़की के विवाह के बारे में पता नहीं था। घटना से नाराज पड़ौसी लड़की के पिता अफिजुद्दीन अली (37) के पास गए। अली ने कहा कि उसने अपनी बड़ी बेटी से छह महीने पहले शादी की।

अली के अनुसार इसके लिए सपने में उसे खुदा की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ था। अली दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है और उसके पाँच बच्चे हैं। पुलिस ने नाराज ग्रामीणों के हाथों से अली को बचाया। गाँव वाले इस घृणित कार्य के लिए उसे सजा देने वाले थे। पुलिस के अनुसार लड़की की वास्तविक उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है। बाप-बेटी के रिश्तों को किया शर्मसार, पिता ने अपनी ही बेटी से रचाई शादीअली उसकी पत्नी और बेटी को कल हिरासत में ले लिया गया। उन्हें सब डिविजनल अधिकारी की अदालत में पेश किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *