Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसे में पिता की मौत…पुत्री घायल

ByLuv Kush

नवम्बर 2, 2024
IMG 6523 jpeg

बिहार में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, तथा उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के पूसा प्रखंड के महमदा गांव निवासी लखींद्र महतो (55)अपनी पुत्री के साथ मोटरसाइकिल से ताजपुर बंगरा की ओर जा रहे थे तभी मोतीपुर सब्जी मंडी के पास मालवाहक ट्रक ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। इस घटना में लखीन्द्र महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।