CrimeNationalUttar Pradesh

ससुर की पुत्रबधू पर थी गलत नजर, नीद की गोली खिलाकर बेटे ने कुल्हाड़ी से काटा

Google news

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटा घर के अंदर सामान फैलाकर और आधी रात को छत से कूदकर भाग गया। इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना पर पहुंची पुलिस हत्याकांड के वारदात की छानबीन में जुट गई। पुलिस की छानबीन में पता चला तो पिता की हत्या करने से पहले बेटे ने खाने में बेहोशी नशीली दवाएं मिला दी थी. जब पिता बेहोशी की हालत में सो गया तो बेटे ने कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शक के आधार पर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब जाकर हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां अपनी छोटी बेटी को लेकर मायके गई हुई थी. 26 वर्षीय अमित राठौर पिता के साथ घर पर अकेला था. इसी का फायदा उठाकर उसने बुधवार शाम हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले पिता के खाने में नींद की गोली मिला दी. पिता के बेसुध होने पर उसने बड़ी बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर कई टुकड़े कर दिए।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका अपने पिता से हमेशा मनमुटाव बना रहता था. आगरा के एक प्लाट को उसने पिता से बेचने को कहा था. इसके लिए पिता ने मना कर दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर गाली-गलौज किया करते थे।

उसकी पत्नी को भी बुरी नीयत से देखते थे. इन्हीं कारणों की वजह से उसने अपने पिता के भोजन में नींद की 7 गोली मिला दी. जब वह रात में गहरी नींद में सो रहे थे, तभी करीब 12 बजे के आसपास कुल्हाड़ी से जोरदार हमला करके पिता की हत्या कर दी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण