मेरा नाम इशिता राठी है और मैं आईएएस अफसर हूं. मेरे पिताजी हेड कांस्टेबल है और मां ASI अर्थात असिस्टेंट इंस्पेक्टर. मैंने बिना कोचिंग पढ़े यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफलता का परचम लहराया. मुझे साल 2021 में ऑल इंडिया 8 रैंक प्राप्त हुआ. आप मुझे यूपीएससी टॉपर भी कह सकते हैं।
इशिता कहती है कि मेरे पिताजी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और मां ASI है. यही कारण है की बचपन से ही मैं सिविल सेवा ज्वाइन करना चाहती थी. माता-पिता को देखकर मैं बचपन से ही अफसर बनना चाहती थी। परीक्षा देने के बाद में पास कर जाऊंगी यह मुझे विश्वास था लेकिन इतने अच्छे नंबर आएंगे यह कभी सोचा नहीं था. रिजल्ट मेरे लिए चौंकाने वाला है।
इशिता कहती है कि मद्रास स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर करने के बाद उसने सिविल सेवा में भाग लेने का फैसला किया. कुछ दोस्तों ने कोचिंग क्लास ज्वाइन करने का सुझाव दिया लेकिन इशिता सेल्फ स्टडी कर आगे बढ़ना चाहती थी. इशिता का कहना है कि बिना कोचिंग पढ़े भी यूपीएससी परीक्षा पास किया जा सकता है।
उसने पिछले वर्षों के टॉपर्स को सुनकर परीक्षा रणनीति तैयार की। भूगोल और राजनीति जैसे कुछ विषयों के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र और करंट अफेयर्स पढ़ने से मदद मिलती है। मैंने यूपीएससी की तैयारी की लोकप्रिय किताबों से भी मदद ली, जिनमें राजनीति के लिए लक्ष्मीकांत और इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम शामिल हैं।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए वह कहती है कि यह एक ऐसी परीक्षा है, जहां अभ्यर्थी को सभी विषयों को जानने की जरूरत होती है और समयबद्ध तरीके से तैयारी करने से मदद मिलती है।उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के तैयारी करनी चाहिए।