गर्व से बोले BPSC टॉपर अनुभव के पिता- ‘बचपन से ही एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी था मेरा बेटा’
जहानाबाद:बीपीएसी का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें जिले के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के रहने वाले शिक्षक रंजीत कुमार के पुत्र अनुभव कुमार ने बीपीएसी परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, परीक्षा पास करने की सूचना जैसे ही परिवार को मिली, घर में खुशियां छा गईं. अनुभव के माता-पिता की खुशियों के पल को कैमरे में कैद करने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता उनके घर पहुंचे, जहां अमुभव के पिता ने कहा- ‘आई एम वेरी ग्लैडफुल टू माई सन’
डीएवी स्कूल के छात्र रहे हैं अनुभव
पिता ने बताया कि अनुभव बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी सीरियस था. उसकी शिक्षा दीक्षा शुरू से ही जहानाबाद डीएवी पब्लिक स्कूल हुई. यू केजी से लेकर 12वीं तक जहानाबाद में रहकर शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद आईआईटी की परीक्षा में पास कर वह सिविल इंजीनियर बन गया, लेकिन अफसर बनने की तमन्ना उसके जेहन में बरकरार रही और तैयारियों के जुटे रहे।
यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अनुभव दिल्ली चला गया. दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगा. यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही बीपीएसी की परीक्षा देने की बात उनके मन में आई और वो बीपीएसी की परीक्षा में बैठे. प्रथम बार में ही परीक्षा पास कर उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है”- रंजीत कुमार, अनुभव के पिता
स्कूल के प्रिंसिपल हैं अनुभव के पिता
बेहद साधारण परिवार से आने वाले अनुभव के पिताजी जिले के काको मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर हैं और उनकी माता माधुरी देवी गृहणी हैं. मूलतः अनुभव अरवल जिले के अइरा गांव का निवासी है, लेकिन बचपन से ही अनुभव ने जहानाबाद में रहकर पढ़ाई की. जैसे ही देर रात बीपीएसी का रिजल्ट आया और अनुभव ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया बधाई देने वालों को तांता लग गया. लोगों का कहना है कि शुरू से ही ये बच्चा काफी होनहार था।
हमें विश्वास था कि वो ऑफिसर बनेगा
वहीं मां माधुरी देवी का कहना है कि ‘हमें विश्वास था कि वो ऑफिसर बनेगा, शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा था’. पिता ने बताया कि अनुभव एक भाई और एक बहन है. अनुभव बड़े भाई हैं और बहन इनकी छोटी हैं, जो पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. रिजल्ट आने के बाद से ही लोग फोन पर बधाई दे रहे हैं. पिता का कहना है कि अपनी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद से उसे यह सफलता मिली है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.