Success StoryMotivation

पिता बेचते थे चाय, 24 साल में बना IAS देशल दान, बिना कोचिंग के पहली बार में निकाली UPSC

हम बात कर रहे हैं IAS देशल दान की. बता दें कि देशल राजस्थान के जैसलमेर जिले के सुमालियाई गांव के रहने वाले हैं. उनके परिवार में माता- पिता और 7 भाई बहन हैं. भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर पर हैं. उनका जन्म एक साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ था.उनके पिता चाय बेचकर परिवार की जीविका चलाते थे.

खराब आर्थित स्थिति के कारण उनके सभी भाई-बहन पढ़ भी नहीं पाए. हांलाकि IAS देशल दान और उनके बड़े भाई पढ़ाई में तेज थे. बड़े भाई का इंडियन नेवी में सेलेक्शन भी हो गया था, लेकिन देशल जब 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे थे, तब पनडुब्बी के एक हादसे में उनके बड़े भाई शहीद हो गए.

इस घटना से IAS देशल दान को बड़ा झटका लगा, लेकिन उन्होंने अपने आप को इससे उबारा और पढ़ाई में खूब मेहनत की. उन्होंने 12वीं कक्षा के बाद जेईई एग्जाम क्लियर कर लिया और आईआईआईटी जबलपुर में दाखिला पाया. यहां से उन्होंने इंजीनियरिंग पूरी की.देशल ने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा था.

ग्रेजुएशन के बाद उनके पास ऑप्शन था कि वह अच्छी सैलरी वाली प्राइवेट नौकरी कर लें, लेकिन उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया. तैयारी के लिए वह दिल्ली आ गए. हांलाकि वह जानते थे कि उनके पास इतने पैसे और संसाधन नहीं हैं कि वह इसके लिए ज्यादा समय दे सकें. उन्हें पता था कि जल्दी परीक्षा क्लियर करनी होगी.

उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करना शुरू कर दिया. उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम रहा कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर ली औऱ आईएएस की पोस्ट हासिल कर ली. खास बात यह रही कि इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं करी, बल्कि खुद के दम पर सफलता हासिल की.

उन्होंने साल 2017 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 82वीं हासिल की थी. देशल की कहानी हमें सिखाती है कि जीवन में मुश्किलें तो आती ही हैं, उनका सामना कर निखरना है, या फिर उनके सामने बिखरना है, यह हम पर निर्भर करता है. उनका छोटे गांव से निकलकर आईएएस बनने का सफर हर एस्पिरेंट के लिए प्रेरणादायी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी