बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बेटे के लव मैरिज को लेकर चल रहे विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सोमवार को बताया कि जिले के डीहमाधोपुर गांव निवासी अवध किशोर राय का पुत्र अमरेश राय (46) अपने घर पर था। इस दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के बेटे के प्रेम विवाह को लेकर दो परिवार में विवाद चल रहा था। मृतक के पिता ने बताया कि हमलावर उन्हें मारने आए थे लेकर गलतफहमी में उनके बेटे की गोली मारकर जान ले ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस की विशेष टीम हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर चौकसी बरती जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।