Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मार्च तक बदले जाएंगे खराब स्मार्ट प्रीपेड मीटर

ByKumar Aditya

फरवरी 18, 2025
Prepaid Smart Meter

पटना। ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज पाल ने स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की। इसमें एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि नॉन-कम्यूनिकेटिंग मीटरों को शीघ्र ठीक किया जाए और खराब मीटरों को मार्च के पहले सप्ताह तक बदल दिया जाए।

बैठक में ईईएसएल, जीनस, इंटेलीस्मार्ट, अदाणी पावर, सिक्योर मीटर्स, हाइप्रिंट, एनसीसी एजेंसियों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। डिस्कनेक्टेड और नॉन-कम्युनिकेटिंग मीटरों की संख्या को कम करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। ऊर्जा सचिव ने कहा कि डोर-टू-डोर उपभोक्ता संपर्क बढ़ायी जाए। परिसर में जाकर बिल में सुधार किया जाए और बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनकी प्रांगण में जाकर राजस्व संग्रहण किया जाए। राजस्व संग्रहण में तेजी लाने, आईईसी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने और प्रत्येक शुक्रवार को खराब प्रदर्शन करने वाले पांच डिवीजनों की समीक्षा करने के निर्देश दिये। मीटरिंग एजेंसियों को चेतावनी दी गई कि यदि वे लंबित कार्यों को तय समय में पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों को डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर मीटर लगने के कार्य को आरडीएसएस योजना के टाइमलाइन के हिसाब से पूरा करने के निर्देश दिये। नए कनेक्शनों की प्रक्रिया में तेजी लाने, ट्रांसफॉर्मर मीटरिंग की योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और कार्यबल को बढ़ाने और प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। सभी एजेंसियों को एक अगले दो दिनों में साप्ताहिक कार्य योजना बना कर जमा करने के निर्देश दिए। सीएमडी ने ईडीएफ को मीटर डाटा मैनेजमेंट सिस्टम को जल्द अपग्रेड करने के निर्देश दिए। ईईएसएल को सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य को पूरा करने के लिए कहा। दोनों वितरण कंपनियों के फील्ड से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर जगह नया मीटर लगाने के लिए उचित आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएं। कंपनियों के निदेशक (प्रोजेक्ट) को निर्देश देते हुए कहा कि हर शुक्रवार को हर एजेंसी एवं फील्ड के अधिकारी के साथ रिव्यू मीटिंग करें। पांच सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रमंडलों के अधिकारियों के नियमित मीटिंग की बात कही। बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *