फजलहक फारूकी का पुणे में जलवा, वनडे का डाला सर्वश्रेष्ठ स्पेल, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

GridArt 20231030 220348696

वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर अफगान गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। खासकर तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) का। फारूकी ने आज श्रीलंका के खिलाफ कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 3.40 की इकोनॉमी से 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।

मैच के दौरान 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त कर ली है। वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके पास मोहम्मद नबी के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह महज चार रन से चूक गए।

वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की थी, जो अबतक रिकॉर्ड है। उन्होंने कार्डिफ में महज 30 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे। वहीं अब फारूकी ने भी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए हैं। हालांकि, इस बीच उन्होंने 34 रन खर्च किए।

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ी:

4/30 – मोहम्मद नबी – बनाम श्रीलंका – कार्डिफ – साल 2019

4/34 – फजलहक फारूकी – बनाम श्रीलंका – पुणे – साल 2023

4/38 – शापूर जादरान – बनाम स्कॉटलैंड – डुनेडिन – साल 2015

फजलहक फारूकी का वनडे करियर:

बात करें फजलहक फारूकी के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अबतक कुल 26 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 26 पारियों में 28.21 की औसत से 38 सफलता हाथ लगी है। वनडे फॉर्मेट में उनका श्रीलंका के खिलाफ की गई आज की गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.