FBI का दावा – ट्रंप पर आरोपी ने अकेले किया था हमला

Doland

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले युवक ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने रविवार को शुरुआती जांच का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। यह भी बताया कि वह इस घटना की जांच घरेलू आतंकवाद के पहलू से कर रही है।एफबीआई की राष्ट्रीय सुरक्षा शाखा के कार्यकारी सहायक निदेशक रॉबर्ट वेल्स ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अकेले घटना को अंजाम दिया पर हमें अब भी काफी जांच-पड़ताल करनी है। आतंकवाद रोधी प्रभाग और आपराधिक प्रभाग इस घटना के कारण का पता लगाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर व्रे ने कहा, हमलावर बेशक मर गया पर जांच जारी है। इस वजह से हम अभी ज्यादा कुछ कह नहीं सकते हैं। शनिवार को हमने जो देखा वह लोकतंत्र पर हमले से कम नहीं था।

हमलावर की मंशा का पता नहीं अधिकारियों के अनुसार, हमलावर की जांच में अभी तक उसके किसी मानसिक समस्या से पीड़ित होने, सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट करने या किसी अन्य मंशा का पता नहीं चला है। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मतभेद मतदान से हल होते हैं, गोलियों से नहीं। हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनीति कभी भी युद्ध का मैदान नहीं बनना चाहिए। उन्होंने जनता से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि समय आ गया है कि देश में राजनीतिक बयानबाजी पर ‘विराम’ लगाया जाए। बाइडन ने कहा, मैं आपसे राजनीतिक बयानबाजी को कम करने की जरूरत पर बात करना चाहता हूं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts