CoronaNationalTrending

देश में फिर सताने लगा कोरोना का डर, 24 घंटे में 656 नए मरीज आए सामने, एक की गई जान..

Google news

देश में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है। धीरे-धीरे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 656 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। देश में टोटल एक्टिव मामले 3742 हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 656 नये केस दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हुई।

बता दें कि केरल में 296 लोग ठीक हुए हैं। केरल के बाद कर्नाटक में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। एक्टिव केस की संख्या कर्नाटक में 271 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कुल 656 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,742 हो गई है। सबसे अधिक 128 मामले केरल से सामने आए हैं।

इसके बाद कर्नाटक में 96 केस दर्ज किए गए हैं। केंद्र और राज्यों ने नये जेएन-1 कोविड वैरिएंट पर चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ ने जेएन-1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि अभी तक का विश्लेषण कहता है कि मौजूदा वैक्सीन जेएन-1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है।

इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है। इस नए वैरिएंट के मामले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि सिंगापुर और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में भी पाए गए हैं। वहीं विशेषज्ञों ने इस वायरस के बारे में कहा है कि अगर आप मामलों को बढ़ते हुए देखते हैं तो यह दिखाता है कि हमारी निगरानी प्रणाली सही काम कर रही है और हम किसी भी नए प्रकोप या नए वेरिएंट का पता लगा सकते हैं। इसलिए यह घबराहट का कारण नहीं होना चाहिए।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण