गंडक, कोशी, महानंदा में उफान की आशंका, जल संसाधन विभाग ने की हाई लेवल मीटिंग
बिहार में नेपाल से सटे इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके फलस्वरूप आगामी 48 घंटों के दौरान नेपाल के क्षेत्र से उद्गमित होने वाली गंडक, कोशी, महानंदा आदि नदियों में अप्रत्याशित जलश्राव प्रवाहित होने की आशंका है। जल संसाधन विभाग के बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केंद्र, पटना द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 27 और 28 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से 6.00 लाख क्यूसेक, एवं 28 सितंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे वीरपुर स्थित कोशी बराज से 6.81 लाख क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित होने की संभावना है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर पर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक की गई, जिसमें अभियंता प्रमुख, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण एवं अभियंता प्रमुख, मुख्यालय सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उच्चस्तरीय बैठक के दौरान स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये।
विभाग द्वारा सभी क्षेत्रीय अभियंताओं को तटबंधों/ संरचनाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 48 घंटों तक संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील स्थलों पर कैम्प करने का निदेश दिया गया है। सभी स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण कराया गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील स्थलों के बेहतर पर्यवेक्षण हेतु अतिरिक्त अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। विभाग के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों का अवकाश अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
संभावित आपदा की स्थिति के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन को भी सभी आवश्यक ऐहतियाती कार्रवाई करने, तटबंध के नदी भाग में आवासितों को अवगत कराते हुए यथोचित कार्रवाई करने एवं बाढ़ आपदा के लिए जिला प्रशासन के स्तर से गश्ती सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया है। सभी तटबंधों/ संरचनाओं के सुरक्षार्थ सतत् निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.