बेतिया: बिहार के बेतिया में चाकू गोदकर हत्या करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताजा मामला बीती रात का है, जहां गला रेत कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. युवक पर चाकू से वार किए गए. तीन बाइक पर सवार सात बदमाशों ने 1 किलोमीटर तक युवक का पीछा किया और फिर हत्या कर दी. वहीं इस घटना में एक युवक घायल है. चाकू के वार से उसकी उंगलियां कट गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र हरिवाटिका शिव मंदिर के पास की है.
युवक की गला रेतकर की हत्या
बताया जा रहा है कि लगभग सात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के मुहर्रम चौक से पीछाकर हरिवाटिका शिव मंदिर के पास युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. घटना बीती रात 11:00 बजे की है. युवक के साथ उसका एक रिश्तेदार भी था. बदमाशों के हमले में दूसरे युवक की उंगलियां कट गई है. मृत युवक की पहचान जिले के रामनगर थाना क्षेत्र लगड़ा दीवलिया निवासी विजय कुमार राव के पुत्र सौरव कुमार राव के रूप में हुई हैं.
बाइक पर आए थे सात बदमाश
घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक बरामद की है, जिसे जब्त कर थाने लाया गया है. वहीं घायल रिश्तेदार अनुज कुमार ने बताया कि कल बीती रात लगभग 10.30 बजे तीन बाइक पर सवार कुल सात लोगों ने उनका बेतिया नगर थाना क्षेत्र मुहर्रम चौक से पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद बस स्टैंड के पास उनके ऊपर चाकू से हमला किया लेकिन फिर भी वो बाइक से भागते रहे. अनुज रास्ते में गिर गया और वहां से भाग निकला.
“सौरव का अपराधी लगातार पीछा करते गए और आज सुबह के हरिवाटिका चौक शिव मंदिर के पास आज उसकी लाश मिली है. मैंने उस वक्त पुलिस को सूचना दी थी. अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद उसके सौरव की जान बच सकती थी.”-अनुज कुमार, घायल
क्या कहती है पुलिस?
बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि युवक की हत्या चाकू गोदकर की गई है. इस घटना में युवक का एक रिश्तेदार घायल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगातार हत्या की वारदात हो रही है. पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं. लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक अपराधी बाइक से पीछा करते हैं और फिर युवक की हत्या करते हैं.
“बाइक सवार अपराधियों ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. वहीं इस घटना में युवक का एक रिशतेदार भी घायल है. बदमाशों ने उसके हाथ वार किया, जिससे उसकी उंगलियां कट गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.”- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ