बेखौफ अपराधियों ने सो रहे व्यक्ति पर बरसाई गोलियां, घटना के बाद दहशत में स्थानीय लोग

Crime news Murder 5Crime news Murder 5

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. जहां, बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति पर सोए अवस्था में गोलियां बरसा दी हैं. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को तीन गोलियां लगी हैं. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अवस्था में उस व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिमि टोला वार्ड-11 की है। घायल व्यक्ति की पहचान सनहा पश्चिमी वार्ड-11 के रहने वाले सुरेश मालाकार के 40 वर्षीय पुत्र विकाश मालाकार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि सभी लोग घर में सोए हुए थे। तभी बदमाशों ने पड़ोसी के छत के ऊपर से नीचे रूम के बरामदे पर पहुंच कर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरु कर दी।

गोली की आवाज सुनते ही घर वालों की नींद खुली, जब तक कुछ समझ पाते तब तक में सभी अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp