बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, अवैध संबंध से जुड़ा है मामला

Gun Fire

बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर न सिर्फ सरकार पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि आम लोगों का भी पुलिस प्रसाशन से भय खत्म हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने आपसी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव स्थित स्कूल के पास की है। घायल की पहचान फुलवरिया थाना अंतर्गत नगर परिषद वार्ड – 25 के नया टोला बारो निवासी मोहम्मद समद के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वे इलाजरत हैं।

वहीं, घटना को लेकर घायल युवक ने बताया कि मेरे भाई और मुझ पर मुकदमा हो रखा था। इस वजह से पुलिस की डर से नानी के घर बरौनी में छिप कर रह रहे थे। शनिवार की रात में खाना खाने के लिए मां ने फ़ोन करके बुलाया था तभी बदमाशों ने घर बारो गांव स्थित स्कूल के समीप रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।

इसके बाद जब मैं भागने लगा तो सीने में अकबर के बेटा लाडला अपने सहयोगी के साथ मिलकर गोली मार दिया। किसी तरह घायल अवस्था में भागते हुए घर पंहुचा औरअपनी मां को बताया मुझे गोली मार दिया है। इसके बाद आनन फानन में परिजन ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होने कहा कि मोहर्रम पर्व के कलाबाजी प्रदर्शन के दौरान दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

इससे पहले भाई और परिवार पर मामला दर्ज करा रखा था,जबकि गोली मारने अकबर का बेटा लाडला से मेरे भाई से काफी दोस्ती था घर आना जाना होता था लेकिन झूठा इल्जाम लगाकर मेरे भाई पर छेड़खानी और अवैध संबंध के एफआईआर दर्ज करा दिया था। घायल ने बताया कि उसी केस के रंजीश को लेकर बीती रात गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी गई है