Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर: JDU नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, बाइक पर फरार हुए हमलावर

ByLuv Kush

अप्रैल 28, 2025
IMG 3817

मुजफ्फरपुर – बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। राज्य भर से आए दिन हत्या, लूट और गोलीबारी की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी।

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात मिठनपुरा थाना क्षेत्र की है। अपराधियों ने जदयू महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले के दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा।

बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर बाइक पर सवार होकर पप्पू सिंह के घर पहुंचे थे। घर के बाहर पहुंचते ही उन्होंने लगभग 6-7 राउंड फायरिंग की। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। फायरिंग की पूरी घटना कथित तौर पर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी बाइक पर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

बाल-बाल बचे JDU नेता

बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान पप्पू सिंह घर पर मौजूद थे। हमले के दौरान उन्होंने किसी तरह दूसरे कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर जब पड़ोसी बाहर निकले, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

घटना के बाद मिठनपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *