Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बैठे-बैठे स्टूल से गिरा, फिर उठा ही नहीं… दोस्तों संग हंसते-बोलते पलभर में मौत

ByLuv Kush

अक्टूबर 24, 2024
IMG 5941 jpeg

मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक की हैरान तरीके से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, युवक अपने दोस्तों के साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहा था। इस दौरान वह स्टूल से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या हार्ट अटैक से हुई है।

मामला रीवा शहर के ही सिरमौर चौराहे का है। जहां बीते दिवस बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल चौराहे पर ही स्थित एक दुकान के अंदर अपने दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे थे। तभी अचानक से वह जमीन पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसका यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह बघेल दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। अनहोनी से बेखबर होकर बातचीत कर रहे थे, तभी प्रकाश गश्त खाकर जमीन पर गिर गया। इससे पहले की मौके पर मौजूद साथी कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में दोस्त प्रकाश को अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया.