तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लॉ के छठे सेमेस्टर की परीक्षा में महिला परीक्षार्थी ने किया जमकर हंगामा

GridArt 20231020 155315302

भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रसार में 3 वर्षीय लॉ के छठे सेमेस्टर की परीक्षा की पहली पाली में महिला परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने गैस पेपर रखने से मना करने पर न केवल हंगामा किया बल्कि विक्षक का कॉलर पकड़ लिया उनकी सर्ट तक फाड़ डाली बीच बचाव करने आए गार्ड को भी महिला परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने थप्पड़ जड़ दिया इतना ही नहीं वह महिला परीक्षार्थी पूरे तेवर में आकर पुलिसकर्मियों से भी उलझ गई और महिला सिपाही के डंडे भी छीन लिए। हालांकि उस महिला परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।

क्या है पुरा मामला……

लॉ के छठे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रीति कुमारी परीक्षा से तकरीबन एक घंटे पहले परीक्षा हॉल में आकर बैठ गई थी विक्षक के बाहर जाने के बावजूद वह नहीं हटी और अपने परीक्षा कक्ष में बैठी रही जब परीक्षा प्रारंभ हुआ तो वह गेस पेपर निकाला और धड़ल्ले से सबके सामने वह अपने उत्तर पुस्तिका में गेस पेपर को देखकर लिखने लगी तभी विक्षक ने उसे रोका और वह महिला काफी तेवर में परीक्षा कक्ष में ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया ,पहले वीक्षक को धक्का मुक्ति किया फिर गार्ड से हाथापाई की और अंत में पुलिसकर्मी से भी उलझ पड़ी।

परीक्षार्थी को किया निष्कासित…..

इस पूरी घटना के बाद केंद्रअधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया और इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी, यह परीक्षा गुरुवार को टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रसाल में अंतिम परीक्षा थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.