गया: बिहार के गया में पुलिस केंद्र में पोस्टेड एक महिला पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि महिला पुलिसकर्मी तनाव में चल रही थी. सोमवार की सुबह को बैरक में खुदकुशी कर ली. सोमवार की सुबह महिला बैरक से लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर गया एसएसपी आशीष भारती पहुंचे. पुलिस लाइन के और भी पुलिसकर्मी मौके पर जुट गए.
तनाव में रह रही थी महिला सिपाही
जानकारी के अनुसार महिला सिपाही तनाव में रह रही थी. इसके बीच उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली. महिला पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या की घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं, रामपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
परिजनों को दी गई सूचना
घटना के बाद इसकी जानकारी मृतका सिपाही के परिजनों को दे दी गई है. वहीं, रामपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मौके पर एफएसएल और टेक्निकल सेल की टीम को बुलाया गया. रामपुर थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी ने बताया दुखद
गया एसएसपी आशीष भारती ने इस घटना को दुखद बताया है. आशीष भारती ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक महिला सिपाही ने पुलिस केंद्र में खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी के बाद वे मौके पर पहुंचे और छानबीन की जा रही है. एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से मामले की जांच हो रही है आत्महत्या का क्या कारण है, इसका पता लगाया जा रहा है.
“एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. वह पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त थी. घटना की जानकारी मृतका सिपाही के परिजनों को दे दी गई है. इस घटना की छानबीन की जा रही है. सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है.” – आशीष भारती, एसएसपी गया